कुमार साहू आत्महत्या मामले में साहू समाज मे आक्रोश युवा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने कि दोषियों पर कार्रवाई की माँग

गुरुवार की सुबह नवागढ़ थाना अन्तर्गत ब्लॉक के ग्राम नेवशा में अधेड़ की लाश फंदे पर लटकी हुई मिली, जिसे देख गांव सहित अंचल में सनसनी मच गयी। मृतक परिजनों का आरोप है कि घटना के एक दिन पूर्व मृतक को पुलिसकर्मी ने झूठे केस में फंसाने को लेकर धमकाया था, जिससे वह मानसिक रूप से विचलित था आक्रोशित परिजन नवागढ़ थाना आ पहुँचे, जहां बड़ी संख्या में साहू समाज के लोगों ने थाने का घेराव कर पूरे मामले की जांच कर पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे वहीं इस पूरी घटना की जानकारी जैसे ही छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू को मिली वे दोषी पुलिसकर्मी एवं अन्य जितने भी दोषी लोगों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की माँग की है एवं उनके परिजनों को शासन प्रशासन से उचित मुआवज़ा दिलाने माँग की
विदित हो की मृतक कुमार साहू पिता रुंगु उम्र 53 निवासी ग्राम नेवशा थाना नवागढ़ ने एक पहले गांव के ही जित्तू साहू व अन्य के पास धान बेच था, जिसका पैसा अभीतक उसे नही मिला था। उसी तरह गांव और क्षेत्र के कई किसानों ने जित्तू साहू व अन्य के पास धान बेचा और उनका भी भुकतान नही गया है, उक्त मामले को लेकर नवागढ़ थाना में
अपराध दर्ज है एवं मामला न्यायालय में लंबित है। फिलहाल जित्तू जमानत पर है।
मृतक परिजनों के मुताबिक होली के दिन कुमार जित्तू के घर अपने धान की राशि मांगने गया हुआ था, तब जित्तू व अन्य लोगो से उसकी झड़प हुई थी। जित्तू ने अपने घरवालों के साथ आकर नवागढ़ थाने में कुमार के खिलाफ शिकायत किया था। शिकायत पर पुलिसकर्मियों ने कुमार साहू को दो तीन बार नवागढ़ थाना बुलवाया था।
परिजनों का आरोप है कि नवागढ़ थाने में पदस्थ आरक्षक ने एकपक्षीय व्यवहार करते हुए कुमार साहू को धमकाया और रिश्वत की मांग की थी। जिससे वह काफी परेशान था।
गुरुवार की सुबह करीब 05 बजे कुमार अपने घर से गेहूं की फसल देखने के बहाने खेत की ओर गया था। तभी करीब 07 बजे ग्रामीणों ने देखा कि कुमार साहू की लाश परसा के पेड़ पर गमछे के फंदे से लटकी हुई थी। ग्रामीणों तत्काल इसकी सूचना नवागढ़ थाने के दी।
घटना से आक्रोशित परिजन एवं साहू समाज के लोग नवागढ़ थाने पहुँचे और उक्त पुलिसकर्मी एवं जित्तू के ऊपर कार्रवाई की मांग को लेकर नवागढ़ थाने के दरवाजे पर धरना देकर बैठ गए और उनसे बातचीत कर कार्रवाई नहीं होने पर जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक मामले को उठाने की बात कही









