बलौदाबाजार लवन
पंडरिया में सरपंच चांदनी सुखदेव पटेल एवं सभी पंचों ने लिया शपथ

संवाददाता राकी साहू लवन. 07 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत पंडरिया में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रखा गया था इस दौरान नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती चांदनी सुखदेव पटेल एवं सभी पंचगण लीला बाई पटेल,प्रेमा बाई ध्रुव,ज्वाला ध्रुव,सहेतरीन बाई,राजेश्वरी पटेल,कुमारी पटेल,नेमुक पटेल,लखनु पटेल ,नम्रता चतुर्वेदी,रामकुमार पटेल को ग्राम पंचायत सचिव द्वारा शपथ दिलाया गया इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सुखदेव पटेल एवं रोजगार सहायकसहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे