लवन

डमरू महामाया मंदिर में चैत्र नवरात्रि ज्योतिकलश प्रज्जवलित हेतु तैयारी जोरो से

( संवाददाता राकी साहू ) लाफार्ज सिमेंट सोनाडीह से मात्र तीन कि.मी. की दूरी पर स्थित ग्राम डमरू में ऐतिहासिक माँ महामाया देवी मंदिर में इन दिनों चैत्र नवरात्री की तैयारी जोरो पर चल रही है। इस पावन पर्व पर लगभग हजारों की संख्या में ज्योति कलश प्रज्जवलित होने की संभावना है।

श्रद्धालु अपने नाम से कलश बुक करा रहे है। चैत्र नवरात्रि पर्व पर मंदिर परिसर में माता सेवा जसगीत की धुम प्रतिदिन रहेगी इस बार नवरात्रि 30 मार्च से प्रारंभ होगी जो 6 अप्रैल को रामनवमी एवं ज्योति विसर्जन होगा वही 5 अप्रैल को अष्टमी एवं प्रसाद वितरण महामाया मंदिर में साफ सफाई व रंग रोगन का कार्य तेजी से चल रहा है। ज्योति कलश कक्षों की सफाई कर कलशों को कतार बद्ध रखने की तैयारी चल रही है। नवरात्र प्रारंभ होते ही पूरा मंदिर परिसर माता सेवा जसगीत से गुंज उठते है। नवरात्रि के अवसर पर पुरा गांव मेला के रूप में परिवर्तित हो जाता है।

माँ महामाया एवं दुर्गा माँ पाठ तथा सुबह 6 बजे एवं शाम 6 बजे आरती यहां प्राचीन समय से श्रद्धालु व भक्तगण अपना मनोकामना लेकर आते है और मनोवांछित फल प्राप्त कर जाते है। यहां क्षेत्र के अलावा अन्य तहसील जिला एवं दुसरे राज्य के श्रद्धालू भी ज्योत जलाने आते है जिससे यहां की महत्ता बढ़ती ही जा रही है। यह मंदिर क्षेत्र के लिये एक ऐतिहासिक है जिसे छमाही रात्रि में तैयार किया गया है जो पुराने किले (गढ) के रूप में सुशोभित है। समिति द्वारा इस वर्ष भी मनोकामना हेतु तेल ज्योति रूपये 601/- एवं घृत ज्योति रूपये 1001/- रखा गया है, जो श्रद्धालू भक्त ज्योत जलाने की इच्छा रखता है वह महामाया मंदिर के पुजारी हेमकुमार पैकरा मो.नं. 9111870454 एवं जितेंद्र सिंह हरि पैकरा 9691991367 एवं सत्रुहन पैकरा 8120803737 से संपर्क कर निर्धारित शुल्क जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button