हथनेवरा महामाया मंदिर में 100 ज्योति प्रज्जवलित

जांजगीर चांपा :- देशभर में चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो गया है बड़ी धूमधाम से मातारानी की पूजा अर्चना की जा रही है शहर , ग्राम में विराजित मातारानी की दरबार जौं व दीपों से सजे हुए हैं पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष के चैत्र नवरात्र में ग्राम हथनेवरा में विराजित महामाया दाई मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही है , सुबह शाम श्रद्धालुओं द्वारा जस गीत गाकर मातारानी को रिझाया जा रहा है वही ग्रामीणों द्वारा महामाया दाई के प्रागंण में माता रानी के नाम पर 100 ज्योती क्लश स्थापित की गयी है ।

9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. हिंदू धर्म में इन 9 दिनों का विशेष महत्व होता है. नवरात्रि के ये 9 दिन मां दुर्गा को समर्पित होते हैं, जिसमें भक्तगण व्रत रखते हुए मां की पूर्जा अर्चना करते हैं और कलश स्थापना करते हैं. नवरात्र के पहले दिन आज मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. खास बात ये है कि चैत्र नवरात्र के पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं. इस समय में घटस्थापना आपके लिए बहुत ही लाभदायक और उन्नतिकारक सिद्ध हो सकता है. चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा तिथि से ही नया हिंदू वर्ष भी प्रारंभ हो जाता है. 9 दिनों तक चलने वाला ये पर्व 17 अप्रैल को समाप्त होगा.
संवाददाता लोकनाथ साहू / मनमोहन










