धर्म
रायपुर पहुँचे प्रदीप मिश्रा, आज से कुरूद में शिव महापुराण कथा

मां चंडी की नगरी कुरुद में पहली बार कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। वे यहां 16 से 22 मई तक गौरीशंकर महादेव की कथा सुनाएंगे। कथा से पहले आयोजन के संरक्षक विधायक अजय चंद्राकर की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो नया बस स्टैंड से शुरू होकर नगर मुख्य मार्गो से होते हुए मां चंडी मंदिर पश्चात जलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में विराम हुई।
बुधवार को शाम 4 बजे रायपुर से कथा वाचक प्रदीप मिश्रा बस स्टैंड पहुंचे जहां विधायक चंद्राकर, आयोजक परिवार और नगरवासियों ने उनका स्वागत किया। सुरक्षागत कारणों से श्री मिश्रा अपने वाहन से नही उतरे व श्रद्धालुओं का अभिवादन कर सीधे चंडी मंदिर पहुंच माता का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद वे जलेश्वर महादेव में जलाभिषेक कर आयोजक द्वारा दिये गये निवास स्थान पहुंच कर आराम किया।










