धर्म
जीवन जीने के 7 तरीके


1.जब आप अकेले हो तो अपने गलतविचारो पर कंट्रोल रखो।
2. जब आप दोस्तो के साथ हो तो अपने जीभ पर कंट्रोल रखो।
3. जब आप गुस्से में हो तो अपने फैसलों पर कंट्रोल रखो।
4. जब आप ग्रुप में बैठे हो तो अपने व्यवहार पर ध्यान रखो।
5. जब आपकी कोई तारीफ करे तो अपने घमंड पे नियंत्रण रखो।
6. जब कोई आपके बारे में गलत बोले या कहे तो अपने भावना पे नियंत्रण रखो।
7. और आप वह करे जो आप को पसंद हो।












