धर्म
सुबह 4 बजे से किया गया महाकाल को श्रृंगार

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार भस्म आरती के लिए सुबह 4:00 बजे मंदिर के पट खुले । श्री महाकाल का जलाभिषेक, घी ,दूध ,दही फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन किया गया। प्रथम घंटाल बजाकर हरिओम का जल अर्पित कर कपूर आरती के बाद उज्जैन के राजाधिराज महाराज महाकाल का आभूषण एवं पुष्प से श्रृंगार किया गया।
महाकाल को शेषनाथ का रजत मुकुट रजत की मुंड माला रुद्राक्ष की माला अर्पित की गई ।
भस्म आरती के दर्शन के लिए हजारों संख्या में श्रद्धालू गढ़ उपस्थित हुए ।

सोमवार 4 दिसंबर 23 महाकाल की भस्म आरती दर्शन









