धर्म
कटगी में नंदी के साथ निकले महादेव अपने बारात…. भूत-प्रेत नाचते-गाते पहुंचे बारात…।

विनोद केसरवानी गिधौरी। आदर्श ग्राम पंचायत कटगी में इन दिनों भव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है जिनके आयोजक श्री श्याम मित्र मण्डल कटगी द्वारा कथा कराई जा रही है जिनमें प्रतिदिन हजारों के संख्या में श्रद्धालु पंडाल पर कथा सुनने पहुंचे रहे हैं।

आपको बता दें कि बुधवार को शिव जी की विवाह की कथा सुनाई गई जिनमें भूत-प्रेत बाराती बनकर निकले व ग्राम के बस्ती से शिवमहापुराण कथा तक नाचते-गाते बाराती माहौल में पहुंचे।

नारायण देवांगन महादेव की किरदार निभाये वहीं फोटो देवी देवांगन पार्वती की भूमिका निभाई, हालांकि दोनों पति -पत्नी है जिनका जीवन में कथा के दौरान दोबारा शादी हुई, ये यह देखने के लिए करीब 2 हजार से अधिक श्रद्धालु पंडाल पहुंचे थे।

कथा वाचक पं.देवकृष्ण शर्मा टेमर सक्ती वाले ने संगीतमय कथा कह कर श्रद्धालुओं का हृदय जीत गये।










