देश मे बढ़ रहा तापमान,कुछ राज्यों मे हो सकती है बारिश

दिल्ली – देश के गर्मियों का मौसम दस्तक दे चुका है. कई शहरों में अधिकतम तापमान 40 डग्री के पार जा रहा है इसके कारण शुरूआती अप्रैल से ही लू की स्थिति दखाई दे रही है. इस बीत भारतीय मौसम विभाग ने एक अप्रैल को देश के पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश और बिजली गिरने का अनुमान लगाया है हालांकि इन राज्यों में 31 मार्च को भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखी गई. भारी बारिश के कारण असम के गुवाहटी हवाई अड्डे के अंदर पानी घुस गया. इतना ही नहीं तेज बारिश के कारण कुछ उड़ानों को भी रद्द करना पड़ा. जबकि कुल छ विमानों को अगरतला और कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा. इसके अलावा तेज हवाओं के कारण शहर में कई जगह पर पेड़ गिर इसके कारण आठ घंटे तक बिजली बाधित रही.
इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. हालांकि तापमान में अधिक बढ़ोतरी नहीं होगी और अधितकम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ल को गर्मी से मिल रही यह राहत अस्थाय़ी है और मंगलवार को तापमान एक बार फिर से 36 डिग्री सेलस्यिस के उपर जाने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान जो मार्च महीने तक लगातारा सामान्य से नीचे था वह अप्रैल के पहले सप्ताह के अंत तक 23 डिग्री सेलस्यिस तक जा सकता है,जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है.
इन राज्यों मे हो सकती है बारिश
अगले 24 घंटे के मौसम पूर्वानुमान दो देखें तो स्काईमेट वेदर के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. जबकि सिक्किम में भी बारिश की संभावना है. इस दौरान यहां पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है. इधर झारखंड के आठ जिलों में आज हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर तेज हवाएं (30-40 किमी प्रतिघंटा) भी चल सकती है और वज्रपात की घटनाएं हो सकती हैं. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.










