देश

दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में साक्षी मलिक व आलिया भट्ट ने बनाई जगह

हर साल 2024 Times Magazine पत्रिका ने विश्व के सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी करी है। टाइम्स 100 सूची में भारतीय हस्तियों आलिया भट्ट और साक्षी मलिक के नाम शामिल है। । इसके अलावा भारतीय मूल के माइक्रोसॉफ्ट सीइओ सत्य नडेला , वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा , और एक्टर डायरेक्टर देव पटेल को भी इस सूची में शामिल किया गया है। भारतीय मूल के और लोगों को भी टाइम्स मैगजीन में प्रभावशाली बताया है।

इसमें रेस्तरां मालकिन अस्मा खान, अमेरिका के एनर्जी लोन प्रोग्राम ऑफिस डायरेक्टर जिगर शाह और खगोल विज्ञान और येल विश्वविद्यालय में फिजिक्स की प्रोफेसर प्रियंवदा नटराजन के नाम है।

साक्षी मलिक के बारे में
ऑस्कर-नामित वृत्तचित्र की निर्माता निशा पाहुजा लिखती हैं कि वह भारत के “सर्वाधिक चर्चित पहलवानों” में से एक थीं, जो महिला एथलीटों के यौन उत्पीड़न के आरोपी एवं भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृज भूषण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग के लिए 2023 की शुरुआत में दिल्ली के जंतर मंतर पर एकत्र हुए थे.

आलिया भट्ट
निर्देशक, निर्माता और लेखक टॉम हार्पर ने आलिया भट्ट को एक “अद्भुत प्रतिभा” बताते हुए टाइम प्रोफ़ाइल में कहा कि वह न केवल दुनिया की अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो एक दशक से अधिक समय से भारतीय फिल्म उद्योग में अपने काम के लिए प्रशंसित हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button