ग्रैंडमास्टर गुकेश का हुआ स्वदेस में भव्य स्वागत, एयरपोर्ट पर मिलने पहुँचे फैंस

चेन्नई -कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश का स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत हुआ। गुकेश टोरंटो में हुए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे। गुकेश गुरुवार देर रात चेन्नई पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर भारी संख्या में मौजूद प्रशंसकों ने उनका स्वागत किया।
भारतीय ग्रैंडमास्टर ने टोरंटो में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट का खिताब जीतकर गैरी कास्पारोव का रिकॉर्ड तोड़ा था। वह 40 साल पहले महान गैरी कास्पारोव द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ते हुए विश्व खिताब के लिए सबसे कम उम्र के चैलेंजर बन गए थे।
मुझे तमिलनाडु सरकार द्वारा आयोजित की गई ‘चेन्नई ग्रैंड मास्टर’ सीरीज में खेलने का आखिरी मौका मिला . यह वह सीरीज थी जिसने मुझे कैंडिडेट्स सीरीज के लिए क्वालिफाई करने का मौका दिया.उन्होंने इस सीरीज की मेजबानी के लिए तमिलनाडु सरकार को धन्यवाद दिया. उन्होंने आगे कहा, ‘विश्वनाथन आनंद मेरे आदर्श हैं, उनकी सलाह के लिए धन्यवाद. चीन के डिंग लिरेन विश्व चैम्पियनशिप के सबसे मजबूत खिलाड़ी हैं. हालांकि, मैं विश्व चैम्पियनशिप जीतने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. और मैं विश्व चैम्पियनशिप खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं’.