देश
सोने चांदी के भाव में लगातार हो रही बढ़ोतरी,आज आई हल्की गिरावट

सोने में जारी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही. वायदा बाजार में सोने का भाव आज यानी 16 अप्रैल को भी बढ़ गया. चांदी का रेट भी चढ़ गया. ग्लोबल मार्केट में भी सोने और चांदी महंगे हो गए हैं. जबकि डॉलर में मजबूती दर्ज की जा रही. दरअसल, बुलियन मार्केट में जोश भरने का काम मिडिल ई्स्ट में जारी टेंशन कर रहा. इससे सेफ इनवेस्टमेंट की डिमांड तेजी से बढ़ी है. नतीजतन, सोने और चांदी का भाव लगातार बढ़ रहा.
मंगलवार 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम गिरकर 72,730 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि शुक्रवार (12 अप्रैल) के कारोबारी सत्र में 73,174 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, चांदी का रेट 84,000 रुपये के करीब बना हुआ