राशन के पैसों की खातिर, लोहे की राड से दोस्त की हत्या

राशन के लिए रूपयों के लेन-देन को लेकर पूर्व में हुए विवाद के कारण उरला रायपुर निवासी विजय यादव की हत्या करने वाले आरोपी रूपेश कुमार सहित एक नाबालिक को घटना के 24 घंटे के भीतर रायपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। दोनों के विरूद्ध थाना उरला में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
विस्तार :-
राजधानी रायपुर में बुधवार को एक युवक की सिर पर रॉड मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को पुलिस नेराजधानी रायपुर में बुधवार को एक युवक की सिर पर रॉड मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को पुलिस ने हत्या की वारदाता का खुलासा करते हुए एक नाबालिग समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की लाश उरला इलाके में लहूलुहान हालत में मिली थी। हत्या की वारदाता का खुलासा करते हुए एक नाबालिग समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की लाश उरला इलाके में खून से लतपत मिली थी।
पूरा मामला उरला के फैक्ट्री इलाके का है। उरला पुलिस के मुताबिक, मृतक 18 साल का विजय यादव था। वो सरोरा के एक बारदाने की फैक्ट्री में मजदूरी करता था। बीते मंगलवार की देर रात खाना खाने के बाद घर से टहलने के लिए निकला था। अगले दिन सुबह बुधवार घर के पास उसकी लाश मिली थी।
पुलिस ने जाँच पड़लात शुरू किया.
मामले में पुलिस ने मृतक विजय यादव की कॉल डिटेल के माध्यम से उसके दोस्त रूपेश कुमार का नंबर मिला। वारदात के बाद से उसका दोस्त रुपेश फरार भी था। शक के आधार पर पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की तो उसकी लोकेशन बिहार की ट्रेन में राउरकेला के पास दिखी। रायपुर पुलिस ने RPF की मदद से रूपेश को चलती ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया।
लोहे की राड से कई बार सर पर हमला किया गया जिसके कारण मृत्यु हुई ऐसी आशंका है.







