व्याख्याताओ का ब्लु प्रिंट प्रश्न पत्र निर्माण,एवं शिक्षण शास्त्र पर प्रशिक्षण संपन्न


( रॉकी साहू लवन )विकासखंड बलौदा बाजार के शासकीय हाई/ हायर सेकंडरी विद्यालय के व्याख्याताओ का ब्लूप्रिंट,प्रश्न पत्र निर्माण एवं शिक्षण शास्त्र पर विकासखंड स्तर प्रशिक्षण (विज्ञान समूह) दिनांक 05/01/2026 से 09/01/2026 तक स्थान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) एम. डी. व्ही.बलौदा बाजार में संपन्न हुआ, उक्त कार्यक्रम में व्याख्याताओ ने बोर्ड परीक्षाओ में ब्लु प्रिंट के आधार पर प्रश्न पत्र निर्माण, एन ई पी 2020, शिक्षण शास्त्र, विद्यालय संस्कृति, ब्लूम टेक्सनोमी, एवं ए आई तकनीक के बारे लगातार 5 दिवस तक प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिससे व्याख्याताओ में अपने विषय के प्रश्न पत्र के निर्माण के विभिन्न डोमेन के बारे में समझ विकसित हुआ, साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास किस तरह से किया जाए, एवं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम कैसे लाया जाये के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त किया उक्त प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र टंडन उपस्थित थे, उन्होंने व्याख्याताओ से उक्त प्रशिक्षण के संबंध में चर्चा किया, उनके अनुभवों के बारे में जाना, तथा उक्त प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को विद्यालय में जाकर विद्यार्थियों तक पहुंचा कर बोर्ड परीक्षाओ में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने हेतु निर्देशित एवं मार्गदर्शन किया|
उक्त प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में श्राम अवतार वर्मा,आशीष तिवारी, कृपा सिंधु बाघमार, केशव राम पटेल एवं योगेश वर्मा ने प्रशिक्षण प्रदान किये







