जर्वे में बनेगा आधुनिक हायर सेकेंडरी स्कूल — विधायक संदीप साहू ने किया भूमिपूजन

( सबित टंडन )कसडोल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जर्वे में गुरुवार को एक नई पहल के रूप में 1 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से बनने वाले शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का भूमिपूजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संदीप साहू थे जिन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया
विधायक संदीप साहू ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा किसी भी क्षेत्र के विकास की आधारशिला है ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुविधा गांव के समीप ही उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि जर्वे और आसपास के गांवों के विद्यार्थियों को अब दूर तक पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़ेगा जिससे अभिभावकों को भी राहत मिलेगी
उन्होंने निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य करने के निर्देश दिए तथा ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे भी इस शैक्षणिक संस्थान के निर्माण और रखरखाव में सहयोग दें इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्तागण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे इस दौरान स्थानीय शिक्षकों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक साहू का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने ग्रामीण अंचल में शिक्षा के विकास के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया।










