जांजगीर का खूबसूरत सोनगुढ़ा जलप्रपात छलका

जांजगीर – सोनगुढ़ा जलप्रपात ऊंची पहाड़ों और हरे भरे पेड़ पौधे से घिरा हुआ है. जहां आपको अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद मिलेगा. यह सोनगुढ़ा वॉटरफॉल का बरसात के मौसम में अद्भुत नजारा रहता है. यहां आने वाले पर्यटक जांजगीर के साथ-साथ सक्ती, कोरबा जिले से भी आते हैं. वैसे तो यहां लोग रोजाना मौसम का मजा लेने के लिए जाते हैं, लेकिन रविवार को अधिक भीड़ रहती है. इसके साथ ही, यह जलप्रपात पिकनिक स्पॉट के लिए भी प्रसिद्ध हो रहा है. बरसात के मौसम के आने पर यहां का जल स्तर काफी बढ़ जाता है. जिससे इस जलप्रपात का नजारा और भी आनंदमय प्रतीत होता है. नीचे में इसके पास में ही एक सिद्ध बाबा का मंदिर भी है.
50 फीट की ऊंचाई से गिरता है पानी
यह जलप्रपात धनपुर के पहाड़ों से बह रहा है। जिसका संबंध रेनखोल, ऋषभ तीर्थ की पहाड़ियों से है। 40 से 50 फीट ऊंचा पहाड़ होने के कारण इन्हीं पहाड़ियों से पानी गिरता है। नीचे गिरने पानी की आवाज भी लोगों का मन मोह लेती है।
झरना देखने ऐसे पहुंच सकते हैं यहां
यहां तक पहुंचने के लिए सक्ती से चांपा सड़क मार्ग से 18 किलोमीटर सफर करना पड़ता है। वहीं रेल से आने पर सक्ती उतरना पड़ेगा। यहां उतरने के बाद किराए की गाड़ी से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।









