छत्तीसगढ़ मे कब तक होंगी बारिश, कैसा रहेगा मौसम

भारत देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी का अहसास होने लगा है. हालांकि पश्चिमी विभोक्ष के प्रभाव की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है.
मौसम विभाग की मानें तो 19 से 21 मार्च के बीच पश्चिम बंगाल, तेलांगना, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं.
20 से 21 मार्च के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल में छिटपुट गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 19 से 21 मार्च के दौरान बिहार में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
सरगुजा और बिलासपुर, बलौदाबाजार में हो रही अच्छी बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा संभाग में आज कई स्थानों पर बारिश हुई है। बिलासपुर संभाग में भी कहीं-कहीं बारिश हुई है। अंबिकापुर में 3 सेमी, पेंड्रा रोड, दुलदुला में 2, बगीचा, मुंगेली, रामानुजगंज, तमनार और कुनकुरी में 1-1 सेमी बारिश हुई है।बलौदाबाजार, कसडोल, लवन मे भी सुबह से अच्छी बारिश हो रही है
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। इसके अनुसार छ ग राज्य में आंधी चलने की चेतावनी के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने और ओलावृष्ठि की चेतावनी दी है। वहीं, रायपुर में बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ छींटने पड़ने की संभावना जताई गई है।
अन्य प्रदेशो मे मौसम
एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 20 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है, जिसके कारण अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 20 से 23 मार्च के दौरान बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है.










