
आज छत्तीसगढ़ में हल्की गर्मी रहेगी
अब तापमान में लगातार होगी बढ़ोतरी
छत्तीसगढ़ में अब मौसम में बदलाव हुआ है। दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।
इससे प्रदेश के कुछ इलाकों को छोड़कर ठंड से काफी राहत मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते अब 18 फरवरी से मौसम में बदलाव हो जाएगा।
हालांकि अगले पांच दिनों तक रात के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
इन दिनों प्रदेश के कई इलाकों में ठंड कम हो गई है।
2 से 3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है। रायपुर समेत प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा। नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जा रहा है जबकि दंतेवाड़ा में सबसे अधिक तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के कुछ इलाके में सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस हो सकती है जबकि दिनभर आसमान साफ रहेगा। तेज धूप खिली रहेगी। इसके साथ ही तापमान में भी वृद्धि होगी। जिससे हल्की उमस भरी गर्मी का एहसास होगा।








