
जो खोया वो हमारी नादानी थी,पर जो कुछ पाया वो आपकी मेहरबानी हैं।
रायपुर :- छत्तीसगढ़ रायपुर के गुढिय़ारी, कोटा में बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर धिरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज के हनुमंत कथा का पांच दिवसीय कार्यक्रम का आज आखरी दिन है। अंतिम दिन में बोले बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पता ही नही चला कैसे 5 दिन निकल गया ,हम किसी धर्म के विरोधी नही है। हम सिर्फ सनातन धर्म के कट्टर है। बस सब दिल मे राम जी को बसाए रखना ।हम सिर्फ भारत मे राम राज्य चाहते है।
बागेश्वर बाबा आज मंतारित लोंगो के लिए कार्यक्रम आयोजित किया इस दौरान 1000 मंतातरित लोंगों को सनातन धर्म में वापसी कराई। इनमें अन्य धर्म अपना चुके लोंगों को सनातन धर्म में वापसी कराई। लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने कथा पंडाल में पहुचे।
पंडाल से बाहर तक लोग खड़े रहे।दूर दूर तक सिर्फ आदमी ही नजर आ रहे थे।
अंत मे कहा रायपुर हमारा है हम हर पल आपके साथ है।टीवी, मोबाइल के माध्यम से आपसे जुड़े रहेगें।