लवन
जय महामाया काँवरिया समिति डमरू द्वारा बारसूर दंतेवाड़ा में शिवजी को चढ़ाए जल

राकी साहू लवन.जय महामाया काँवरिया समिति ग्राम डमरू के सदस्यों ने गत दिवस बस्तर के दंतेवाड़ा जिला में स्थित बारसूर में बोल बम गए जहां भगवान शिव जी को जल अर्पित कर दर्शन किए और आशीर्वाद लिए इस अवसर पर
जितेंद्र सिंह हरि पैकरा. झाली राम साहू, दिनेश साहू ,पवन पटवा ,अश्वनी साहू ,शत्रुघ्न साहू, दिलीप पटवा ,हेम कुमार साहू ,जगदीश पैकरा,अरुण सेन फुदरू साहू,गजेंद्र पैकरा उपस्थित रहे










