आदर्श विवाह के लिए अब तक 12 जोड़ो का हुआ पंजीयन

डोमार साहू गिधपुरी – तहसील साहू संघ पलारी, भवानीपुर, दतान, रोहांसी परिक्षेत्र एवं नगर साहू संघ पलारी के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन 10 मार्च को ग्राम भवानीपुर में आयोजित की गई है।
आदर्श विवाह के लिए व्यस्क जोड़ो का पंजीयन जारी है। अब तक 12 जोड़ो ने अपना पंजीयन करा लिया है। इस आदर्श विवाह में साहू समाज के अलावा अन्य समाज के भी व्यस्क जोड़े भी अपना पंजीयन करा सकते हैं। आदर्श विवाह के आयोजन को लेकर साहू समाज में काफी उत्साह है। साहू समाज द्वारा विवाह हेतु अधिकाधिक युवक युवतियों के जोड़े की पंजीयन को लेकर सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार जारी है। वहीं सभी पदाधिकारियों द्वारा अपने गांव, सगे-संबंधी सहित अनेक लोगों से सामूहिक आदर्श विवाह में शादी कराने की अपील की जा रही है।
जिला साहू संघ बलौदाबाजार के अध्यक्ष सुनील साहू ने बताया कि आदर्श विवाह आर्थिक रूप से अक्षम लोगों को भी शादी का समान अवसर देने और सादगीपूर्ण एवं दहेज-मुक्त विवाह को बढ़ावा देना है, जबकि विभिन्न आडंबरों और कुरीतियों को दूर करने इस विवाह का अयोजन किया जा रहा है