डीजे बंद हुआ तो बाराती ने चाकू मारकर 2 की हत्या कर दी

डीजे में डांस को लेकर बराती और घराती के बीच इस तरह से घमासान मचा की बात चाकू बाजी तक उतर आई दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद बात चाकू बाजी तक पहुंच गई जिसमें एक युवक की मौके पर ही हत्या कर दी गई तो एक ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ा वही एक युवक का इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी के भैंसबोड़ इलाके कि यह घटना है । जहां एक शादी समारोह का उत्सव देखते देखते खून खराबे में तब्दील हो गया। भैंसबोड़ में तिल्दा नेवरा से बारात आई हुई थी। बाराती गांव की गली में डीजे की धुन पर नाच रहे थे। इस दौरान अचानक डीजे को बंद कर दिया गया। जिसके बाद बराती और घराती के बीच जमकर विवाद हुआ और नौबत चाकूबाजी तक आ पहुंची।
जानकारी के मुताबिक, 21 अप्रैल को तिल्दा नेवरा के ग्राम छतौद में एक ध्रुव परिवार के बेटे की शादी थी। रविवार की शाम ध्रुव परिवार नाचते गाते बारात लेकर धमतरी के बिरेझर ग्राम भैंसबोड पहुंचे थे। दुल्हन पक्ष के लोग भी बारात परघाने के लिए पहुंचे। इस दौरान डीजे में नाचने को लेकर बाराती पक्ष और घराती पक्ष के कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। इसी बीच एक युवक ने चाकू निकाल कर तीन बारातियों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
चाकूबाजी की घटना के बाद बारातियों में चीख-पुकार मच गई। आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया। बारातियों ने गंभीर हालत में घायल तीन युवकों को कुरूद के अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान राकेश ध्रुव और रवि ध्रुव की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार अस्पताल में जारी है।








