बलौदाबाजार लवन

पंडरिया डेम में पानी नहीं होने से नगरवासी पेयजल से वंचित है

खबर प्रशासन के बाद आधी आबादी को मिला पानी

राकी साहू लवन. नगर में पेयजल की गंभीर समस्या को लेकर छपी खबर प्रकाशन के बाद नगर पंचायत में आधी आबादी को पेयजल आपूर्ति किए नगर पंचायत लवन में 3 पानी टंकी निर्मित हैं जिनमें से एक ही चालू हो पाया है दो में प्रयास जारी है विदित हो कि लवन में पीने योग्य पानी के लिए भारी समस्य उतपन्न है अधिकतर नलों में पानी सप्लाई सुचारू रूप से नहीं होने के कारण नगर वासी परेशान थे एक पानी टंकी द्वारा जल आपूर्ति होने से लगभग आधी आबादी को ही पानी मिल पाया आदि आबादी अभी भी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं वही अधिकतर नगर में लगे नल फिल्टर प्लांट से जुड़ा हुआ है फिल्टर प्लांट के तहत मुख्य पाइपलाइन का वीरतारिकरण पूरे नगर में किया गया लेकिन फिल्टर प्लांट में ही पानी नहीं होने के कारण लोगो के घरों में सुचारू रूप से पानी नहीं पहुंच पा रहा है ज्ञात होगी नगर में निर्मित फिल्टर प्लांट में पूरा पानी नदी पंडरिया डेम पम्प हाउस से संचालित होता है लेकिन फरवरी माह में ही डेम पूरी तरह से सूख गया है जिसके कारण नगर निस्तारीकरण पाइपलाइन तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे फिल्टर प्लांट में पानी उपलब्ध नहीं होने से नगर वासियों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है

पानी की समस्या को लेकर नगरवासी योगेश साहू,धीरज मिश्रा,पंकज अग्रवाल,का कहना है कि विगत कई दिनों से नल में पानी नहीं आ रहा है बहुत से वार्ड टैंकर की भरोसे रहते हैं नगर में पानी की समस्या को दूर करना बहुत जरूरी है
इस संबंध में पार्षद मृत्युंजय पांडे, पार्षद गायेस्वर साहू ,पार्षद मनेंद्र जायसवाल से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग की लापरवाही के कारण फरवरी माह में डेम में पानी नहीं है जिसके चलते नगरवासी फिल्टर पानी लेने से वंचित हैं ठंड में पानी की समस्या है तो आगामी भीषण गर्मी में क्या हाल रहेगा संबंधित अधिकारियों से इस गंभीर समस्या से निदान हेतु उचित व्यवस्था बनाने मांग करते हैं

इस संबंध में जल संसाधन एसडीओ अक्षय सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया

इस संबंध में नगर पंचायत सीएमओ प्रणव प्रवेश प्रधान से चर्चा करने पर उन्होंने कहां की पंडरिया डेम का दो गेट खुला हुआ है जिससे डेम पूरी तरह से सुख गया वाटर लेवल नीचे चला गया जिससे पानी की सप्लाई बंद है यदि डेम का गेट बंद हो जाए तो वाटर लेवल बढ़ने से सुचारू से पानी की सप्लाई चालू हो जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button