देखिए अयोध्या के कैसे होंगे सोने के दरवाजे,कितने सोने में बन रहे है दरवाजे

22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम भी किया जाएगा. इस दौरान गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केवल चार लोग मौजूद होंगे. जिनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ट्रस्ट प्रमुख चंपत राय, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मंदिर के मुख्य आचार्य शामिल हैं.

जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. देश के सभी बड़ी हस्तियों को उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट, राज्य सरकार और केंद्र सरकार इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है. 22 जनवरी को ही मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम भी किया जाएगा.

अयोध्या में तैयार हो रहे भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. उद्घाटन से पहले मंदिर से जुड़ी हुई नई जानकारियां और तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में राम मंदिर में लग रहे सोने के दरवाजे की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसपर बहुत खूबसूरत नक्काशी की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दरवाजा 12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है. इस दरवाजे को अभी पहले फ्लोर पर लगाया गया है.

अयोध्या राम मंदिर में कुल 46 जरवाजे लगेंगे. इनमें से 42 दरवाजों पर कुल 100 किलो सोने की परत चढ़ाई जाएगी. मंदिर की सीढ़ियों के पास लगने वाले 4 दरवाजों पर सोने की परत नहीं चढ़ाई जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में 13 और सोने के दरवाजे लगाए जाएंगे. राम मंदिर के गोल्डन गेट की जो तस्वीरें शेयर की गई हैं, उसके ठीक बीच में दो हाथियों का चित्र उकेरा गया है. दोनों हाथी स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं.
यहां आपको बता दें कि श्रीराम मंदिर की भव्यता व दिव्यता में किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो, इसके लिए हर एक चीज को पूरी तरह से जांचा-परखा जा रहा है। दरवाजों पर खूबसूरत नक्काशी का काम तेजी से किया जा रहा है। इन पर हाथी, कमल व फूल-पत्ती तरह की नक्काशी की जा रही है।










