बॉलीवुड न्यूज़
KGF सुपरस्टार चिप्स खरीदते दिखे

रॉकी भाई के नाम से पहचाने जाने वाले KGF सुपरस्टार यश की एक सादगी भरी तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह किसी किराने की दुकान से अपने लिए सामान खरीदते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी पत्नी आइसक्रीम खाते हुए बाहर उनका इंतजार कर रही है। जिस किसी ने भी इन दोनों कपल का यह संस्कारी अवतार देखा है तब सभी लोग इन दोनों के व्यवहार की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इतने बड़े सुपरस्टार होने के बाद भी यश की सादगी लोगों को बहुत पसंद आ रही है।









