क्राइम

एक साथ 10 दुकानों में चोरी करने वाला पकड़ाया

रायपुर। रायपुर के पंडरी पगरिया कोमलेक्स कपड़ा मार्केट में करीब 10 दुकानों में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कई दुकानों का ताला तोड़ा था जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। 10अप्रैल के वीडियो के मुताबिक ये चोर अकेला ही कई दुकानों का ताला तोड़ते नजर आया। गुरुवार को सिविल लाइन ASP अनुराग झा ने वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि देवेंद्र नगर थाना के पंडरी कपड़ा मार्केट में करीब 12 दुकानों में चोरी की सूचना पुलिस को मिली थी।


मामले में पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट ने एक दुकानदार अमर परचानी की शिकायत पर जांच शुरू की। आसपास के CCTV कैमरों जांच की गई तो फुटेज में एक पुराना आदतन चोर ईजहान खान नजर आया।
पुलिस ने हुलिया पहचानने के बाद उसकी खोजबीन शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को जो सीसीटीवी फूटेज मिला था उसमें एक युवक अपने पास रखे रॉड से दुकानों का ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश कर कैश रखने वाले दराज को खोलकर तलाशी ले रहा है। साथ ही दराज में रखी नकदी रकम बटोरने के साथ ही जहां और कैश रखे होने की संभावना दिख रही है, वहां की तलाशी लेते दिख रहा है।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थलों का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित अन्य दुकानदारों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे CCTV कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते साथ ही मुखबिर आधार पर चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि राजातालाब नई बस्ती निवासी ईजहान खान जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है, को घटना स्थल के आसपास देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा ईजहान खान की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button