8 माह मे दोगुना राशि देने के मामले में दो करोड़ रुपये की ठगी

रायकोना – छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने कुछ ही महीने में इतनी संपत्ति बना ली कि लोग हैरान रह गए।पिता जो बढ़ई का काम करता था उसके पास 15- 20 लग्जरी कार खरीद लिया। इतना ही जमीन और नगद रुपए मिला के करोड़ों की संपत्ति थी।
क्रिप्टो करंसी में पैसा लगाकर हर महीने 30 फीसदी मुनाफा और आठ महीने पूरे होने पर रकम दोगुना करने का लालच देकर दो करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मास्टर माइंड शिवा साहू समेत मिथलेश साहू , झगेश साहू , सूर्यकांत साहू , बिंदा साहू पर 420-IPC, 34-IPC, 406-IPC, 409-IPC मामला दर्ज किया है।
सारंगढ़ जिले के सरसींवा थाने के रायकोना गांव के 23 साल के युवक शिवा साहू ने साथियों के साथ मिलकर सक्ती के एक युवक से दो करोड़ ठगे हैं। मामले को लेकर सरसींवा थाने में पिछले कई दिनों से हंगामा हो रहा है। ग्रामीणों की मानें तो ठगी की रकम 5 करोड रुपए से अधिक हो सकती है। सरसींवा थाने में शिकायत देते हुए सक्ती के सौरभ अग्रवाल ने बताया कि वह ट्रांसपोर्टिंग का व्यवसाय करता है। जनवरी 2024 में वह जैजैपुर गया था। यहां उसकी मुलाकात बिंदा साहू से हुई।
बिंदा रायकोना के शिवा के लिए काम करता है। बिंदा ने सौरव को बताया कि शिवा शेयर मार्केट और क्रिप्टो करंसी में पैसा लगाकर जबरदस्त मुनाफा कमा रहा है। उसके पास कई निवेशक हैं। निवेश की गई राशि के बदले वह 30% राशि देता है और आठ महीने में जमा की गई रकम को दोगुना करके देता है। इसके बाद सौरभ, बिंदा साहू और नरेंद्र साहू के साथ 10 जनवरी को रायकोना शिवा साहू के पास पहुंचे। यहां दफ्तर में निवेशकों की भीड़ लगी थी। सौरभ अपने साथियों के साथ शिवा से बात करके लौट आया। 16 जनवरी को शिवा से फोन पर बात हुई और नकदी पैसा लेने पर सहमति बनी।
17 जनवरी रात नौ बजे सौरभ खरसिया के तरुण साहू सरिया के दीपक अग्रवाल कंचनपुर के कमल, जैजैपुर के माइकल साहू और विश्वजीत खांडेकर के साथ सरसींवा जैजैपुर रोड पहुंचा। यहां सभी दोस्तों से रकम इकट्ठा करके सौरभ ने शिवा के कहने पर झगेश साहू को दे दी। 22 फरवरी को शिवा साहू अपने एजेंटों के साथ जैजैपुर स्थित एजेंट बिंदा साहू के घर पहुंचा। यहां सौरव अपने सभी दोस्तों के साथ आया, उसने रकम का 30 फीसदी मुनाफा मांगा तो शिवा ने इनकार कर दिया। तब उसे समझ में आया की धोखाधड़ी हुई है।