IPL - 2024

आज होगा राजस्थान रायल्स और गुजरात टाइटन्स का मुकाबला जयपुर में मचेगा धमाल…

आईपीएल 2024 के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होना है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान टीम ने अभी तक चारों ही मैचों में जीत का स्वाद चखा है। अब राजस्थान की टक्कर गुजरात से होगी। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में जानते हैं सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच किसके लिए फायदेमेंद रहने वाली है।

आईपीएल 2024 के 24वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से आज यानी 10 अप्रैल को होनी है। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान की टीम ने पिछले मैच में आरसीबी को 6 विकेट से हराया था, जबकि गुजरात टाइटंस को पिछले मैच में पंजाब किंग्स से हाथ मिली थी। राजस्थान की टीम अभी आईपीएल 2024 की अंक तालिका पर पहले स्थान पर मौजूद हैं, जबकि शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस सातवें पायदान पर मौजूद है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है। यहां गेंदबाजों से लेकर स्पिनर्स तक हर किसी भी काफी फायदा मिलती है। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले टीम गेंदबाजी का फैसला लेती हुई नजर आती है। मैदान बड़ा होने की वजह से इस ग्राउंड पर बैटर्स को बाउंड्री लगाने में थोड़ी मुश्किल होती है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम पर कुल 128 मैच खेले गए हैं, जिसमें 79 टीम को जीत मिली, जबकि 49 टीम को हार मिली। आईपीएल के मैच इस ग्राउंड पर कुल 52 मैच खेले गए, जिसमें 33 मैच मेजबान टीम ने जीते और 19 मैच में मेहमान टीम को जीत मिली।इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 20 मैच में जीत हासिल की, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 35 जीत मिली। मैच में पहले टॉस जीतने वाली टीम को 29 बार जीत हासिल हुई, जबकि टॉस हारने वाली टीम ने 26 बार जीत हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button