स्वामी आत्मानंद विद्यालय मे शिक्षकों ने किया वृक्षारोपण

(जांजगीर चाम्पा )बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओं विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम के तत्वाधान में स्वामी आत्मनन्द उत्कृट विद्यालय परिसर बम्हनीडीह में ग्राम पंचायत के सौजन्य से वृक्षारोपण किया गया.
बेटियों के फ्यूचर को अच्छा बनाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं। इन योजनाओं के माध्यम से बेटियों की सुरक्षा की जाती है, साथ-साथ उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। केंद्र सरकार ने 2015 में ऐसी ही एक योजना को शुरू किया था.इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम. डी. दीवान , सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार पटेल ,सेजेस प्राचार्य बजरंग श्रीवास , छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी , बंटू अग्रवाल , दुष्यंत सिंह राज ,श्रवण कौशिक ,रामगुलाल पटेल , बुद्धेश्वर डडसेना शाला स्टाफ तथा ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे I
✍️✍️लोकनाथ साहू








