प्रधानमंत्री ने हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया संवाद


रॉकी साहू लवन- समीपस्त ग्राम अहिल्दा में भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी पहुची ।इस शिविर में जांजगीर- चांपा लोकसभा के सांसद गुहाराम अजगल्ले शामिल हुए।
लवन तहसील के ग्राम पंचायत अहिल्दा में आयोजित शिविर में मोदी की गारंटी गाड़ी से वीडियो कांफ्रेंसिंग का जीवंत प्रसारण देखा गया। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत सुंदर मकान बनाने वाले हितग्राहियों को निःशुल्क पौधे व किसानों को तरल नैनो यूरिया किट, मृदा परीक्षण पत्रक वितरित किया गया। सांसद श्री अजगल्ले ने कहा कि विकसित भारत मे संकल्प यात्रा से योजना से वंचित हितग्राही सीधे लाभान्वित हो रहे हैं ,सभी किसानों तक योजना पहुंच रही हैं ।जिससे मोदी की गारंटी पर लोगों का विश्वास और बढ़ रहा है। शिविर में उपस्थित लोगों को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प दिलाया गया। विभिन्न योजना के हितग्राहियों ने योजना का लाभ मिलने से उनके जीवन मे आये परिवर्तन के बारे में मेरी कहानी मेरी जुबानी अन्तर्गत लोगों अपने अनुभव बताये। इनमें मोहित पटेल
प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि, भागचंद पटेल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, रघुनाथ पैकरा मृदा स्वास्थ्य पत्रक, रमण साहू किसान क्रेडिट कार्ड, श्रीमती सुशीला डहरिया स्वच्छ भारत मिशन शामिल हैं। शिविर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए ।इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, सरपंच, पंच स्थानीय जनप्रतिनिधि,कृषि विस्तारक अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।