लवन
लवन में जय श्री राम क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

राकी साहू लवन.नगर इस वर्ष नगर वासियों के सहयोग से जय श्री राम क्रिकेट प्रतियोगिता का 29 मार्च को शुभारंभ हुआ यह प्रतियोगिता लवन नगर के भालूकोना रोड में किया जा रहा है जिसमें प्रथम 20001रु व शील्ड द्वितीय 11111 रु व शील्ड तृतीय 5001रु व शील्ड चतुर्थ 3100 रु व शील्ड एवं मैन ऑफ़ द सीरीज विजेता को 1500 रु प्रदान किया जाएगा वही शुभारंभ के अवसर पर पार्षद मृत्युंजय पांडे,मनेंद्र जायसवाल,नरेंद्र साहू,केशव रात्रे,सुदर्शन बार्वे,सतीश पांडेय पुरेन्द्र जायसवाल सहित अयोजनकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे.