छत्तीसगढ़
शहर में घुसा भालू दिनदहाड़े डिवाइडर को पार कर रोड क्रॉस किया

कांकेर. कांकेर शहर में भालू को रोड क्रॉस करते देखकर लोग हैरान रह गए भालू बाकायदा डिवाइडर को पार करके रोड क्रॉस किया प्राप्त जानकारी के अनुसार यह भालू जंगल से भटक कर गर्मी में पानी भोजन की तलाश में शहर की ओर आया है वहीं इसकी जानकारी वन विभाग को मिल गई है.

भालू के क्रॉस करने की खबर से आसपास के शहर वासी दहशत में है.