रिलीज से पहले ही प्रभास “कल्की 2998 एडी ” फिल्म ने कमाए 375 करोड़

साउथ सुपरस्टार प्रभास की आगामी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इन दिनों चर्चाओं में हैं। यह फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली हैं। फिल्म रिलीज होने में ज्यादा दिन नहीं हैं मात्र 40 दिन बाकि है । लेकिन फिल्म की शुटिंग अभीतक खत्म नही हुई हैं। कुछ दिन पहले इस फिल्म के एक गाने के शुटिंग के लिए प्रभास और दिशा पटानी फिल्म के टीम के साथ इटली पहुंचे थे। इटली में प्रभास और दिशा एक हफ्ते के आसपास गाने का शुट किया था। इसी बीच इस मेगा बजट फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर आई हैं। खबरों के मुताबिक शुटिंग के बीच ही फिल्म ने 325 करोड़ रुपया कमाई कर ली हैं। इस मेगा बजट फिल्म को लेकर पीछले कोई महीनों से लगातार खबरें आ रही हैं। और अब एक नई खबर आई हैं। खबरों के मुताबिक इस फिल्म का ओटीटी राइट्स बिक चुका हैं। कहा जा रहा हैं कि नेटफ्लिक्स ने 175 करोड़ देकर हिंदी वर्सन के ओटीटी राइट्स खरीदी ली हैं। और अमेजन प्राइम वीडियो ने दक्षिण भारतीय संस्करणों के ओटीटी राइट्स 150 करोड़ देकर खरीदी हैं। फिल्म ने दो प्लेटफार्म को ओटीटी राइट्स बेचकर 325 करोड़ की कमाई कर ली हैं। रिलीज से पहले फिल्म ने यह कमाई करी हैं। हालांकि ओटीटी राइट्स को लेकर अभीतक मेकर्स के तरफ से कुछ भी बयान नही आया हैं।








