छत्तीसगढ़
5 अप्रेल को रिलीज होंगी मेरी माँ कर्मा फ़िल्म

रायपुर -छत्तीसगढ़ी धार्मिक फिल्म मेरी मां कर्मा के प्रमोशन के लिए निर्देशक मृत्युंजय सिंह, निर्माता डीएन साहू, युके साहू व अन्य सदस्य सभी प्रचार मे लगे हुए है.
कर्मा फ़िल्म 5 अप्रैल को
राष्ट्रीय स्तर पर सभी
सिनेमाघरों में प्रसारित होगी।
समाज के राकी साहू प्रदेश प्रचार सचिव युवा प्रकोष्ठ ने
समस्त साहू समाज से अपील
की है कि हर घर यह संदेश
पहुंचाए अधिक से अधिक
समाजजन अपने परिवार व
मित्रों के साथ फिल्म अवश्य
देखे व निर्माता निर्देशक की
हौसला अफजाई करें,
जिन्होंने कठिन परिश्रम कर
फिल्म का निर्माण किया।
उन्होंने बताया पॉपकॉर्न फिल्म
टीम द्वारा बनाई गई यह फिल्म
सफलता के पायदान को
छुएगी। डीएन साहू ने फ़िल्म
बनाकर अपना कर्तव्य पूरा किया।अब हमें फिल्म को सफल मूवी की कतार में खड़ा कर अपना दायित्व
निभाना है।









