छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ सम्मेलन और सम्मान समारोह 11 अगस्त को

पलारी । छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के तत्वधान में राज्य स्तरीय सम्मेलन एवम सम्मान समारोह 11 अगस्त रविवार को रायपुर पंडित दीनदयाल आउटोडीरियम साइंस कालेज में आयोजित किया गया है जिसमे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि, टहल राम साहू की अध्यक्षता में होंगे,
उक्त कार्यक्रम की जानकारी जिला साहू संघ छात्रावास सचिव और शिक्षक देवेंद्र साहू (डंडी गुरुजी) ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश साहू संघ के सभी 12 विधायक विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे साथ ही सभी वर्ग के कर्मचारी,अधिकारी भी इस सम्मान सम्मेलन में उपस्थित होने वाले है, सम्मान समारोह के लिए जिलायाधक्षो, जिला कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक के माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा है। जो सरकारी कर्मचारी, सेवानिरीवृत कर्मचारी या प्राइवेट कर्मचारी नौकरी के साथ साथ समाजसेवा ,जनसेवा या विभाग में विशेष उपलब्धि हासिल किए हो उन सभी को भी सम्मान किया जाएगा ।

केशव साहू ✍️








