400 सीटों के बड़े लक्ष्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे- किरण सिंह देव

आज जगदलपुर विधानसभा के पंडित दीनदयाल वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के 45 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने जनसमूह को संबोधित किया।
इस अवसर बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया।


बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि, स्थापना दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। 400 सीटों के बड़े लक्ष्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। हमारी पार्टी ने सभी वर्गों के हितों में काम किया है। हमें तीसरी बार मोदीजी को पीएम बनाने की ओर जुट जाना है और अपने कामों को जन-जन तक पहुंचाना है।
6 अप्रैल 1980 को बीजेपी की नींव पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गजों ने रखी थी। 44 सालों में बीजेपी हर कसौटी को पार कर आज देश की नंबर-1 पार्टी बन गई है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी लगातार फल-फूल रही है।देश के करीब 90 फीसदी राज्यों में आज कमल खिला हुआ है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश , प्रदेश संगठन महामंत्री पवन कुमार साय , केबिनेट मंत्री केदार कश्यप , लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, अजय चंद्राकर,वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।