
राकी साहू लवन,अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा से डॉक्टर शिवकुमार डहरिया को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया जाने से लवन अंचल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है डहरिया कांग्रेस के भूपेश सरकार में नगरी प्रशासन मंत्री रहे हैं वह जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिलाईगढ़ विधानसभा ,पुर्व मे पलारी वर्तमान में कसडोल विधानसभा के भी विधायक रह चुके हैं इनको जीताने के लिए कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिए हैं कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर हर्ष व्याप्त करने वालों में , परमेश्वर यदु सदस्य जिला पंचायत बलौदाबाज़ार , देवीलाल बार्वे, अनुराग पांडे, सतीश पांडे, रामचंद्र पटेल, मृत्युंजय वर्मा, मृत्युंजय पाण्डेय, संतोष साहू, देव यादव, मुरारी साहू, पीआर बंजारे ,प्रताप डहरिया, अजय बार्वे, कमलनारायण प्रजापति, विमलेश वर्मा, कलिराम पटेल, अंकित साहू, गंगा राम वर्मा, कोमल वर्मा, धर्मेंद्र खूंटे, रूपचंद मनहरे, बाल्मीकि साहू, नरेन्द्र डहरिया, राजेंद्र साहू, सियाराम साहू, पुनेन्द्र जायसवाल, मनोज साहू,शिवकुमार निषाद, श्यामसुंदर लोधी, मंथीर यदु, ओमप्रकाश वर्मा, ललित धीवर, नोखराम पांडे मुकेश ठाकुर , नीलेश कश्यप, श्यामसुंदर साहू, रामेश्वर साहू, नंदू चंद्राकर, श्यामू विश्वकर्मा, तुलसी मनहरे, सागर ध्रुव, प्रीतम मानिकपुरी ,बनवारी बार्वे, विनोद अनंत, राधेश्याम रात्रे, कांति मनहरे, दीपमाला अनंत है बताया गया कि कसडोल विधानसभा में वर्तमान विधायक कांग्रेस के संदीप साहू हैं इसी तरह लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा से कांग्रेस को विजय दिलाने में सबसे आगे रहेंगे।
फोटो