लवन माँ महामाया मंदिर में नवरात्र पर्व पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

(संवाददाता रॉकी साहू ) बलौदा बाज़ार जिला अंतर्गत नगर पंचायत लवन स्थित माँ महामाया मंदिर में नवरात्र पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। माता रानी के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्तजन बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में पहुँच रहे हैं। माँ महामाया की दिव्य प्रतिमा के दर्शन कर श्रद्धालु अपने परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
भजन-कीर्तन से गूंज रहा मंदिर परिसर
नवरात्र के पावन अवसर पर मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का विशेष आयोजन किया जा रहा है। माँ की महिमा का गुणगान करते हुए स्थानीय कलाकार और भजन मंडलियाँ भक्तिमय वातावरण का सृजन कर रही हैं। श्रद्धालु भजनों पर झूमते और मंत्रमुग्ध होकर माँ के चरणों में शीश नवाते दिखाई दे रहे हैं।
श्रद्धालुओं को वितरित हो रही प्रसादी
मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसादी वितरण की व्यवस्था की गई है। भक्ति भाव से भरे श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर माँ का आशीर्वाद ले रहे हैं। मंदिर में साफ-सफाई और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
श्रद्धालुओं में उत्साह और आस्था का माहौल
नवरात्रि पर्व के दौरान माँ महामाया के प्रति आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। भक्तों में भक्ति और उत्साह का माहौल है। माँ महामाया मंदिर में नवरात्र पर्व के अवसर पर भक्तों की अपार आस्था और उल्लास देखते ही बनता है। माँ के दर्शन कर श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएँ पूर्ण होने की प्रार्थना कर रहे हैं। नवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिर में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।