बलौदाबाजार लवन

रामलला दर्शन हेतु 50 तीर्थ यात्री अयोध्या रवाना

राकी साहू लवन. छत्तीसगढ़ के विष्णु देव सरकार द्वारा विधानसभा निर्वाचन के पूर्व अपने किए गए घोषणा पत्र में वायदे के अनुसार पूर्व में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की तर्ज पर इस वर्ष भी रामलाल दर्शन अयोध्या धाम के लिए प्रथम तीर्थ यात्रियों की टोली कल 5 मार्च को प्रारंभ की गई जिसमें जनपद पंचायत बलोदा बाजार क्षेत्र के 50 तीर्थ यात्रियों ने रवाना हुआ जनपद पंचायत बलौदा बाजार के तीर्थ यात्रा के शासकीय अनुदेशक पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा द्वारा जानकारी दिया गया कि जनपद पंचायत बलौदा बाजार के ग्राम पंचायत सकरी, चरोटी, करमदा, भद्रापाली,अर्जुनी,ठेलकी,खैरघटा,सेमराडीह, कुकुरदी, के साथ-साथ नगर पंचायत लवन और नगर पालिका परिषद बलौदा बाजार के 50 तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था 5 मार्च को जनपद पंचायत बलौदा बाजार परिसर से जनपद पंचायत बलौदा बाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएल मंडावी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

इस राम लाल अयोध्या धाम दर्शन कि इस प्रथम के दौर पर तीर्थ यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया नगर पालिका परिषद बलौदा बाजार के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता नरेश केसरवानी संजय श्रीवास शिव नरेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी कि यह सोच बहुत ही पवित्र और पुण्य का कार्य हैजो बुजुर्ग अपने स्वयं के व्यय से तीर्थ यात्रा नहीं घूम सकते उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जिस प्रकार से सतयुग में श्रवण द्वारा अपने माता-पिता की इच्छा को पूरी करने के लिए चारो धाम की तीर्थ यात्रा कराकर मनोकामना पूर्ण करते हुए पुण्य लाभ प्राप्त किया था वैसे ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों को निशुल्क यात्रा कराकर बहुत ही अच्छा पुण्य का कार्य कर रहा है नगर पंचायत लवन के पार्षद मनेद्र जायसवाल, नरेंद्र साहू, चूड़ामणि साहू द्वारा बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए अपने वायदा के अनुसार सरकार द्वारा सभी लोगों के लिए रामलला अयोध्या धाम दर्शन का जो कार्यक्रम बनाया गया है वह बहुत ही अच्छा कार्य है इससे जो व्यक्ति अपनी आर्थिक कमी के कारण तीर्थ यात्रा का लाभ नहीं ले सकते थे ऐसे सभी लोगों को सरकार द्वारा तीर्थ यात्रा कराकर अपनी वायदा को पूर्ण कर रहे हैं ग्राम पंचायत खपराडीह के सरपंच शंभू यादव द्वारा अजय इस तीर्थ यात्रा योजना के संबंध में कहा कि जो हमारे पूर्वजों द्वारा 500 वर्षों से अपेक्षित था और रामलला मंदिर का निर्माण नहीं हुआ था उसे मंदिर निर्माण को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्ण किए और इसी को लेकर हमारे प्रदेश के मुखिया छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय द्वारा जो तीर्थ यात्रा कराया जा रहा है वह बहुत ही अच्छा पुण्य का कार्य है.इस तीर्थ यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत सकरी के काशीराम साहू, टीकाराम वर्मा, गीता राम साहू, पुनीत राम साहू,अहिलदा से नारायण वर्मा, खोलबहरा यादव,विसंभर वैष्णव,दुर्गेश केसरवानी, भगवती वर्मा, सहित सभी श्रद्धालु तीर्थयात्री का जनपद पंचायत बलोदा बाजार द्वारा स्वागत सत्कार कर मंगलमय कामना करते हुए सभी तीर्थ यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button