धर्म
अयोध्या में श्री राम जी को लगा सूर्य तिलक



रामनवमी पर रामलला जी के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे लाखों राम भक्त श्रद्धालु रामनवमी के पावन अवसर पर श्री राजाराम जी को सूर्य तिलक लगाया गया राम सूर्यवंशी हैं और सूर्य उनके पूर्वज हैं सूर्य देव ने रामनवमी के पावन पर्व पर अपने कुल में जन्म लेने वाले श्री रामलला जी के मस्तक पर सूर्य तिलक लगाया इस अलौकिक पल का लाखों राम भक्त श्रद्धालु साक्षी बने वही रामलला जी के दर्शन करने लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे









