आप लोगों ने मुझे विधायक चुना है मैं आपका बेटा बनकर पूरे क्षेत्र का सेवा करूंगा – संदीप साहू

राकी साहू लवन. लवन नगर मुख्य मार्ग स्थित गुरु घासीदास भवन में शनिवार को कसडोल विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक संदीप साहू का आभार सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जिसमें लवन क्षेत्र के आसपास लगभग 40 50 गाँवो से कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण आभार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायक संदीप साहू के आते ही बाजे गाजे एवं पटाखे से बड़ी धूमधाम से स्वागत किया कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा गुरु घासीदास जी के पूजा अर्चना करने पश्चात प्रारंभ हुआ वही नवनिर्वाचित विधायक संदीप साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कसडोल विधानसभा क्षेत्र के देव तुल्य जनता ने मुझे जो आशीर्वाद देकर विधायक बनाया है आप सभी प्रत्येक कार्यकर्ताओं ने मेहनत और लगन से मुझे जीताने में अपना अहम योगदान दिया है उन सभी कार्यकर्ता मतदाताओ एवं क्षेत्र वासियों का मैं सदैव ऋणी रहूंगा आप सभी के सुख-दुख में हमेशा साथ रहकर इस क्षेत्र के विकास के लिए आगे रहूंगा आप सभी के क्षेत्र की सबसे प्रमुख समस्या सिंचाई की है समोदा डायवर्सन के लिए कांग्रेस सरकार ने राशि स्वीकृत की है परंतु अब तक कार्य अधूरा है इस बात को मैं सर्वप्रथम सदन में रखूंगा आगामी 5 वर्षों में क्षेत्र के विकास के लिए मैं हमेशा अग्रसर रहूंगा प्रदेश में भाजपा की सरकार होने पर किसानों एवं महिलाओं के लिए किए गए वादे को पूरा कराने के लिए अगर जरूरत पड़े तो सड़क की लड़ाई लडूंगा आभार सम्मेलन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, पूर्व सांसद पी आर खूंटे सुरेंद्र शर्मा आदि ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अस्वस्थ किया कि क्षेत्र में अच्छा से विकास होगा आभार सम्मेलन कार्यक्रम में रामेश्वर पांडेय, देवीलाल बार्वे ,गुरुदयाल यादव अभिषेक पांडेय, मृत्युंजय वर्मा ,नरेंद्र वर्मा, गंभीर सिंह ठाकुर, पद्मेश्वरी साहू, ललिता यदु, गायत्री कैवर्त,योगेश बंजारे ,प्रभाकर मिश्रा ,मनोज पांडेय,अमर मिश्रा ,कांति मनहरे विनोद आनंद ,बनवारी बार्वे,अजय बार्वे ,राजेश साहू ,रामचंद पटेल ,रोहित साहू ,धनकुमार कौशिक,संदीप खूंटे, पंकज अनंत, शनि मनहरे, मनोज जायसवाल, राजा तिवारी ,प्रताप डहरिया ,रूपचंद मनहरे ,संतोष साहू , जीवन साहू ,धर्मेंद्र खूंटे ,मुरारी साहू,सरपंच वीरेंद्र बहादुर कुर्रे , राजेश कुमार साहू ,प्रेमनारायण साहू,राकी साहू,परस साहू,गोपी साहू,विक्की साहू,टीकाराम साहू,सहित क्षेत्र के जॉन सेक्टर प्रभारी सहित ब्लॉक कांग्रेस,महिला कांग्रेस ,युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे











