लवन थाना क्षेत्र डोंगरीडीह में नाबालिक युवक का मर्डर कर नदी में गाड़ा पुलिस जाँच में जुटी

लवन – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगरीडीह में सोमवार कों एक 14 वर्षीय नाबालिक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वही पूरी घटना को लेकर लवन पुलिस जाँच में जुट गई है।

वही लवन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिक मृतक युवक के परिजनों ने रविवार कों लवन थाना आकर नाबालिक युवक उम्र 14 वर्ष ग्राम डोंगरीडीह का रहने वाला है जो दो तीन दिन पूर्व रात्रि से घर से ग़ायब की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। वही आज सोमवार को गाँव के कोटवार के माध्यम से जानकारी मिली कि गांव के ही महानदी में रेत पर युवक की लाश दिखाई दी लाश कों कम गहराई में दफ़नाने के कारण लाश फुलकर रेत के ऊपर आ गया नाबालिग युवक को किसी ने मर्डर कर नदी में गाड़ दिया था।
जैसे ही युवक की लाश मिलनें की जानकारी मिली लवन पुलिस मौक़े पर पहुँच कर जाँच में जुट गई और युवक के लाश कों पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वस्थ केंद्र लवन भिजवाया गया फ़िलहाल नाबालिक युवक का मर्डर किस वजह से हुआ और किसने किया है, आरोपी का अभी पता नहीं चल पाया है। इस भयानक घटना से गाँव में सनसनी फैल गई है मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने माता पिता का एकलौता संतान था वही परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है पूरी घटना को लेकर लवन पुलिस जाँच में जुट गई है।










