अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत

छुरा कोमाखान मार्ग पर मोंगरा के पास गुरुवार रात अज्ञात वाहन ने तेंदुआ को टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही तेंदुआ कि मौत हो गई। घटना कि सुचना मिलते ही वन विभाग कि टीम घटना स्थल पहुंचकर बीच सड़क पर खून से लथपथ तेंदुआ के शव को सड़क से हटा कर सड़क किनारे किया। घटना गुरुवार रात 9 से 10 बजे के आसपास कि बताई जा रही है प्रत्यक्षदशीर्यो के अनुसार जब दुर्घटना घटी तब घटनास्थल के पास के घर वाले बाहर आलाव जलाकर आग ताप रहे थे तभी छुरा कि ओर से मारुति ईको वाहन तेज गति से कोमाखान कि तरफ जा रहा था तभी मोंगरा गांव के पास बिरनीबाहरा मोड़ के पास तेज रफ्तार मारुति ईक्को के सामने तेंदुआ आ कर टकरा गया तेंदुआ के एक्को कार से टकराने पर जोरदार आवाज आई, वाहन तेंदुआ को टक्कर मार कर आगे निकल गई फिर ईको वाहन चालक गाड़ी मोड़कर वापस आकर तेंदुआ को सड़क पर तड़पते देखकर वापस कोमाखान कि तरफ भाग गए। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग कि टीम घटनास्थल पहुंचकर बीच सड़क पर खून से लथपथ तेंदुआ के शव को किनारे कर पंचनामा बनाकर शव को वन विभाग कार्यालय में रखा गया है जिसका शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग द्वारा दाह संस्कार किया गया, मृत तेंदुआ का उम्र 2 साल के लगभग बताया गया है।