प्रतियोगी परीक्षा के लिए निः शुल्क कोचिंग संचालित

गरियाबंद- जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा शासकीय वीर सुरेन्द्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क प्रयास कोचिंग का संचालन वर्तमान में प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक एवं शाम 4 बजे से 8 बजे तक किया जा रहा है। उक्त कोचिंग में पंजीकृत विद्यार्थियों को भारतीय इतिहास एवं कला संस्कृति, भारतीय भूगोल और अर्थशास्त्र, भारत का संविधान व सामान्य विज्ञान, पर्यावरण एवं समसमायिकी घटनाक्रम इत्यादि विषय का अध्यापन कार्य अनुभवी शिक्षकों द्वारा निरंतर किया जा रहा है। साथ ही समय-समय पर जिले में पदस्थ प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों द्वारा भी कक्षायें ली जा रही है। जिला प्रशासन गरियाबंद का प्रयास है कि उक्त कोचिंग में अधिक से अधिक विद्यार्थी प्रवेश लेकर प्रतियोगी परीक्षा की ईमानदारी एवं पूर्ण मेहनत के साथ तैयारी करें जिससे कि जिले में प्रतियोगी परीक्षा के लिए एक अच्छा वातावरण तैयार किया जा सके। जिला स्तर पर ग्रंथालय स्थापना का प्रयास भी कोचिंग संस्था द्वारा किया जा रहा है। 1 मई से प्रतियोगी परीक्षा के पाठ्यक्रम अनुसार कक्षाएं संचालित की जानी है। अतः जो अभ्यर्थी उक्त कोचिंग के माध्यम से तैयारी कर प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर अपना कैरियर निर्माण करना चाहते हैं वे 1 मई से प्रारंभ होने वाले कक्षा में उपस्थित हो
सकते हैं।









