कूलर में में पानी डालते समय 13 साल की बच्चे की करंट लगने से मौत

कूलर में पानी भरते समय करंट लगने से एक 13 साल की बच्चे की मौत हो गई वह कूलर में पानी भर रहा था, इसी दौरान उसे करंट लगा और नीचे जमीन में गिर गया परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार जूना बिलासपुर निवासी पत्रकार रविश पाण्डेय का 13 साल का बेटा शिवांश पांडेय (पार्थ) का शनिवार की रात करीब 7 बजे घर के बाहर लगे कूलर में पानी भर रहा था वह प्लग निकालना भूल गया था पानी भरने के दौरान उसे करंट लगा और बेहोश होकर गिर गया। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसे दम तोड़ दिया घटना के दौरान उनकी माँ और भाई बहन भी घर में थे बताया जा रहा है कि घटना देर शाम करीब सात बजे की है घर में लाइट गोल थी, जिस पर मृतक शिवांश कूलर में पानी डाल रहा था तभी अचानक लाइट आ गई और वह पानी डालते समय करंट की चपेट में आ गया उसकी मां ने देखा, तब वह जमीन में बेहोश पड़ा था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया