महासमुंद

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक

शासन की योजना के क्रियान्वयन और राजस्व प्रकरणों के निराकरण स्थिति की ली जानकारी
स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें – कलेक्टर मलिक
महासमुंद 30 जनवरी 2024
कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने शासन की योजना के क्रियान्वयन और राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति और राजस्व कामकाज की समीक्षा की। कलेक्टर ने राजस्व विभाग को महत्वपूर्ण और संवेदनशील बताते हुए अधिकारियों को पूरी गंभीरता और प्राथमिकता से काम को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों को फर्जी जाति प्रमाण पत्र को रोकने ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करने तथा जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए प्रस्ताव पारित करने के निर्देश दिए। इसी तरह फौती, नामांतरण व राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए समय-समय पर विशेष शिविर लगाने कहा। ख़ास कर उन गांवों में जहां राजस्व प्रकरणों में त्रुटि है वहाँ पहले आयोजित किए जाए। साथ ही अविवादित राजस्व गांव बनाने पर जोर दिया। बैठक में अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, निर्भय साहू, एसडीएम हेमंत नंदनवार, उमेश साहू, श्रीमती सृष्टि चंद्राकर, डिप्टी कलेक्टर श्री श्रवण कुमार टंडन, श्री आशीष कर्मा सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे।
      कलेक्टर मलिक ने समीक्षा बैठक में कहा कि राजस्व अधिकारी शासन के कल्याणकारी योजनाओं के सकारात्मक परिणाम सुनिश्चित करें। ताकि इनका लाभ लक्षित वर्गों को मिल सकें। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप राजस्व विभाग के योजनाओं का क्रियान्वयन कर लक्ष्य समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की योजनाओं से पात्र लाभान्वित हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों और तहसीलदारों से नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, वन अधिकार पत्र, भू-अर्जन, राजस्व वसूली सहित आम ग्रामीणों से जुड़े राजस्व प्रकरणों की विस्तार से जानकारी ली।
       बैठक में उन्होंने निराकृत राजस्व प्रकरणों की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन प्रकरणों का निराकरण राजस्व विभाग द्वारा कर लिया गया है। ऐसे प्रकरणों को रिकॉर्ड रूम में जमा करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक हैं। इस योजना के तहत् छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। राजस्व अधिकारी प्रत्येक पात्र किसानों को इस योजना का लाभ मिले इसका विशेष रूप से ध्यान रखें।
   राजस्व विभाग के लोक सेवा गारंटी योजना के तहत जिन हितग्राहियों ने किसी कार्य के लिए आवेदन किए है, ऐसे आवेदनों या प्रकरणों को निर्धारित समय पर निराकृत करें। राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत् पात्र हितग्राहियां को लाभान्वित करें। इसके अलावा उन्होंने डिजीटल हस्ताक्षरित खसरों के सत्यापन, राजस्व अभिलेखों में आधार सीडिंग, मोबाईल नम्बर व जेंडर प्रविष्टि की प्रगति, आबंटन, नियमितीकरण, विवादित एवं अविवादित नामांतरण, सीमांकन तथा जाति प्रमाण-पत्र की विस्तृत समीक्षा की।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा
इसके अलावा कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक एवं सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जो आवास स्वीकृत हो चुके हैं, उसे अतिशीघ्र पूर्ण कर पूर्णतः प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। इसके अलावा सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को मनरेगा अंतर्गत कच्ची सड़क, भूमि सुधार, मुक्तिधाम निर्माण एवं जीर्णाद्धारा, बाजार शेड एवं चबूतरा निर्माण, सिंचाई के उद्देश्य से छोटे-छोटे उपयुक्त स्टॉप डेम, स्कूल पहुंच मार्ग पर सीसी रोड एवं सुरक्षा की दृष्टि से आहता निर्माण, पर्यटन स्थलों में शौचालय और राशन दुकानों के पास प्रतीक्षालय और शेड निर्माण तथा स्कूलों में किचन शेड निर्माण, गार्डन एवं सौंदर्यीकरण कार्य करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button