नगर पंचायत लवन में पानी की समस्या से जनता त्रस्त, करोड़ों खर्च के बावजूद नगरवासीयो को नही मिल रहा पानी

( रॉकी साहू लवन ) केंद्र सरकार द्वारा हर घर नल योजना का शुभारंभ किया गया है जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से देश के प्रत्येक घर तक स्वच्छ पानी पहुँच सके। जिसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक घर तक नल का कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि प्रत्येक घर तक स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके वही प्रदेश के बड़े नगर पंचायतो में से एक बलौदाबाजार जिला अंतर्गत नगर पंचायत लवन विगत 23 वर्षों से पानी की विकराल समस्या से जूझ रहा है यहां पेयजल के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी नगर वासियों को सुचारु रूप से पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है विगत 10-15 दिनों से पानी की भयंकर समस्या उत्पन्न हो गई है, नगर के ज्यादातर नलों में पानी नहीं आने के कारण नगर वासियों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है विदित हो की शासन द्वारा करोड़ों रुपया खर्च कर फिल्टर प्लांट तो बना दिया गया है लेकिन फिल्टर प्लांट में सुचारू रूप से पानी सप्लाई नहीं होने के कारण नगर वासियों को पेयजल के लिए वंचित होना पड़ रहा है ज्ञात हो कि इस फिल्टर प्लांट में पंडरिया एनीकट पंप हाउस से पानी की सप्लाई की जाती है लेकिन उस एनीकट में पानी ही नहीं होने के कारण फिल्टर प्लांट में पानी सप्लाई पूरी तरह से बंद है जिससे पानी की समस्या बनी हुई है अभी आगामी दिनों में और भीषण गर्मी आने को है पानी की समस्या को लेकर यदि कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो निसंदेह गर्मी में नगर वासियों को पानी की एक एक बूंद के लिए तरसना पड़ सकता है।
विदित हो कि पूर्व में लवन में पानी सप्लाई हेतु कुल तीन पानी टंकी बना हुआ है उस टंकी में तीन पंप के माध्यम से पानी पहुंचता है जिसमें से दो बुढ़ापारा एक नगर पंचायत जिसमें वार्ड क्र.2, 12, 13, 14 एवं 15 वार्डो में पानी की सप्लाई की जाती है वही ग्राम डोंगरीडीह पंप हाउस के माध्यम से वार्ड क्रमांक 4, 5 एवं 6 वार्ड में पानी पहुंचती है लेकिन बड़ा नगर पंचायत एवं ज्यादा आबादी होने के कारण हमेशा पानी की समस्या बनी रहती है नगर वासियों को फिल्टर प्लांट से सुचारू रूप से पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
करोड़ों रुपए के फिल्टर प्लांट में नहीं हुई है कोई कर्मचारी की नियुक्ति
नगर में बने फिल्टर प्लांट बने लगभग 8 से 10 वर्ष हो गए हैं लेकिन आज तक यहां कोई भी कर्मचारी की नियुक्ति नहीं हो पाई है जिसके कारण फिल्टर प्लांट में कचरा का अंबार लगा है गंदगी का आलम है वहाँ सफाई व्यवस्था भी नही हैं लोग यदि फिल्टर प्लांट का सैर कर ले तो पानी पीना ही छोड़ देंगे वहां लगे वाटर लैब टेस्टिंग मशीन भी खराब पड़ा हुआ है पानी में समय समय पर एलम और चुना डालना भी भगवान भरोसे है पार्षद एवं अधिकारियों का कहना है कि फिल्टर प्लांट में कार्य करने ऊपर सेटअप कर्मचारियों की मांग की गई है लेकिन ऊपर से नियुक्ति नहीं होने के कारण वहां कोई कर्मचारीयो की नियुक्ति नहीं हो पाई है।