डाइट में डीएलएड की वार्षिक परीक्षाएं शुरु

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा में डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं 15 मई से प्रारंभ हो गई है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित ये परीक्षाएं दो पालियों में संचालित की जा रही है। जिले के सबसे बड़े अकादमिक संस्थान डाइट के प्राचार्य जे के घृतलहरे के मार्गदर्शन में परीक्षाएं शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से
संचालित हो रही है। प्रथम दिवस प्राचार्य जे के घृतलहरे ने प्रथम व द्वितीय वर्ष के सभी छात्राध्यापकों को उनके उज्ज्वल व सुखद भविष्य की कामना के साथ उन्हें हार्दिक शुभकामना दी। प्रथम वर्ष की परीक्षाएं प्रातः 8 से 11.15 तक संचालित हो रही है तथा द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं दोपहर 2 से 5.15 बजे तक संचालित की जा रही है। परीक्षाएं दो हाल में संचालित की जा रही है। बड़े
हॉल में 60 छात्राध्यापकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जिसमें पर्यवेक्षण कार्य हेतु चार पर्यवेक्षकों की व्यवस्था की गई है। जबकि छोटे हॉल में 40 छात्राध्यापकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जिसमें तीन पर्यवेक्षकों की व्यवस्था की गई है। संस्थान के वरिष्ठ व्याख्याता व पीएसटीई प्रभारी अनिल कुमार सोनी को केंद्राध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही संस्थान के व्याख्याता राजकुमार वर्मा को सहायक केंद्राध्यक्ष तथा डॉ बसुबंधु दीवान को परीक्षा समन्वयक बनाया गया है। जबकि परीक्षा कार्य में सहयोगी के रूप में उषा किरण पांडेय, जी एल खुटियारे, थलज कुमार साहू, यमुना जांगड़े, कीर्ति घृतलहरे, श्रद्धा तिवारी, अमिंदर भारती, योगेश शर्मा, नागेंद्र शर्मा, सरस्वती साहू, पूनम पांडेय शामिल है।