बेमेतरा की बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट,मलबे में कई लोग दबे

बेमेतरा -छत्तीसगढ़ के बेमेतरा स्थित बेरला के ग्राम बोरसी में बारूद फैक्ट्री में शनिवार सुबह ब्लास्ट हुआ है। इसमें 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है।
आपको बता दें कि बेमेतरा जिले में बारूद फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया. ब्लास्ट में पिलर भी टूटकर गिर गया, जिसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. ब्लास्ट होने से लगभग 10 की जान चली गई साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल गया है. सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. जांच में पता चला कि मौके पर ब्लास्टिंग के बाद गैस का अब भी रिसाव हो रहा है. साथ ही घटना स्थल पर हड्डी और मांस के टुकड़े पड़े हुए मिले हैं.
कितने मौते हुई हैं इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.ब्लास्ट में कई लोगों के मारे जाने की भी खबर सामने आ रही है. मलबे में कई लोगों के दबे होने की भी आशंका है, लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. फैक्ट्री के पास हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है.
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि ब्लास्ट की न्यायिक जांच होगी. मृतक के परिजन को 5 लाख, घायलों को 50 -50 हजार दिया जाएगा. उनके उपचार की व्यवस्था निशुल्क होगी.
