बलौदाबाजार - कसडोल
अयोध्या से आए अक्षत कलश को दर्शन के लिए लवन लाया गया

राकी साहू लवन:- अयोध्या से आए अक्षत कलश को लवन प्रखंड में दर्शन के लिए लाया गया ।जिसे लाहोद के राम मंदिर में रखा गया है । 1 जनवरी से 14 जनवरी तक इस अक्षत को पूरे लवन क्षेत्र के समस्त हिन्दू सनातनियों के घरो में भेज दिया जाएगा और भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने को आमंत्रित किया जाएगा ।
22 जनवरी को अयोध्या नगरी में भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा में अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होने के लिए प्रत्येक गांव के मंदिरों में एकत्र होकर समय प्रातः 11:00 से 1:00 तक भजन कीर्तन एवं रात्रि 6:00 बजे के बाद प्रत्येक घर में 25 दिए जलाने का अनुरोध किया गया है।

अक्षत कलश लेने जिला उपाध्यक्ष बजरंग दल कृष्णकांत पांडे, तुलसी वर्मा ,नरसिंह वर्मा, कमलेश साहू, सुलभ द्विवेदी ,विजय साहू , पीतांबर ,अनूप मिश्रा आदि सम्मिलित हुए।










